हामिद अंसारी ने फिर खड़ा किया विवादों का ‘तूफान’, बोले, भारत में असहिष्णुता

By: Jan 28th, 2022 12:05 am

आईएसआई से जुड़ी संस्था के कार्यक्रम में बोले, भारत में असहिष्णुता

एजेंसियां — वाशिंगटन

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का एक और बयान विवादों में आ गया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी संस्था के एक कार्यक्रम में हामिद अंसारी ने भारत के लोकतंत्र की आलोचना की और चेतावनी दी है कि देश अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है। हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस पर इंडियन अमरीकन मुस्लिम काउंसिल की ओर से आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में यह विवादित बयान दिया। उन्होंने हिंदू राष्ट्रवाद के उभार को लेकर चिंता जताई। हामिद अंसारी ने कहा कि हाल के वर्षों में हमने ऐसे ट्रेंड्स का उभार और वैसे व्यवहार देखे हैं, जो पहले से स्थापित नागरिक राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं और यह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की काल्पनिक व्यवस्था को लागू करते हैं।

अंसारी ने यह भी दावा किया कि यह वर्तमान चुनावी बहुमत को धार्मिक बहुमत के रूप में पेश करते हैं और राजनीतिक शक्ति पर एकाधिकार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चाहते हैं कि नागरिकों को उनकी आस्था के आधार पर अलग-अलग कर दिया जाए और असुरक्षा को बढ़ावा दिया जाए। उधर, हामिद अंसारी के इस बयान पर भाजपा नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है। नकवी ने कहा कि मोदी की आलोचना करने का पागलपन अब भारत की आलोचना करने की साजिश में बदल गया है। जो लोग अल्पसंख्यकों के वोट का शोषण करते थे, वे अब देश के सकारात्मक माहौल से चिंतित हैं। गौर तलब है कि इस कार्यक्रम का आयोजन 17 अमरीकी संगठनों ने कराया था, जिसमें भारतीय अमरीकी मुस्लिम काउंसिल भी शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App