HKA : ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-8 के सेमीफाइनल 14 से 17 सितंबर तक

By: Sep 9th, 2023 10:11 pm

सोलन-पालमपुर में छिड़ेगा सुरों का महासंग्राम
14 सितंबर को सोलन में करसोग-शिमला-सोलन-नालागढ़ बिलासपुर-सिरमौर के होनहार दिखाएंगे प्रतिभा
17 को पालमपुर के केएलबी कालेज में कांगड़ा-मंडी-कुल्लू हमीरपुर-ऊना-इंदौरा-चंबा के प्रतिभागियों की परख
ग्रैंड फिनाले में विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक इनाम

नरेन कुमार— धर्मशाला
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-आठ’ के सेमीफाइनल्स का भव्य आयोजन 14 से लेकर 17 सितंबर तक किया जाएगा। जिला सोलन के हिमानी होटल सोलन में पहला सेमीफाइनल 14 सितंबर को और कांगड़ा के पालमपुर केएलबी कालेज में दूसरा सेमीफाइनल 17 सितंबर को करवाया जाएगा। 14 सितंबर को सोलन में करसोग, शिमला, सोलन, नालागढ़, बिलासपुर व सिरमौर क्षेत्र से ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑडिशन देने वाले प्रतिभागी भाग ले पाएंगे। वहीं, 17 सितंबर को पालमपुर केएलबी कालेज में कांगड़ा, पालमपुर, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, इंदौरा व चंबा क्षेत्र के ऑनलाईन व ऑफलाइन ऑडिशन से चुने गए प्रतिभागी भाग ले पाएंगे। सेमीफाइनल के आधार पर फाइनलिस्ट के लिए चयनित होने वाले विजेता ग्रैंड फिनाले में धमाल मचाएंगे।

ग्रैंड फिनाले में विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार सहित कई ईनाम भी प्रदान किए जाएंगे। बता दें कि ‘हिमाचल की आवाज सीजन-8’ के आयोजन में स्पांसर्ज गोयल मोट्र्स व अर्नी यूनिवर्सिटी की अहम भूमिका है। ग्रैंड फिनाले में नकद पुरस्कार संग दर्जनों ईनामों की भी बारिश होगी। बता दें कि हिमाचल के कोने-कोने में प्रतिभाएं मौजूद हैं, लेकिन उन्हें आगे बढऩे के लिए बेहतरीन मंच नहीं मिल पाता है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ इन प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें घर-द्वार पर बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाता है। अब तक ‘हिमाचल की आवाज’ के सात सफल सीजन हो चुके हैं। प्रतिभागी सेमीफाइनल्स में चयनित सूची व ग्रैंड फिनाले के लिए ‘दिव्य हिमाचल समाचार पत्र व टीवी’ सहित सोशल मीडिया पर ‘दिव्य हिमाचल’ का पेज फॉलो कर अधिक जानकारी ले सकते हैं। ‘हिमाचल की आवाज-2023’ के सेमीफाइनल्स दो ग्रुप में करवाए जाएंगे। इसमें जूनियर कैटेगिरी में आठ से 16 साल आयु वर्ग के बच्चे शामिल हैं। वहीं सीनियर वर्ग में 17 साल से अधिकतम आयु के प्रतिभागियों का कंपीटीशन होगा। वहीं जूनियर व सीनियर वर्ग के विनर ग्रैंड फिनाले में चुने जाएंगे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App