कथक डांस ने लूटा दिल

By: May 9th, 2023 12:18 am

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में सजा अलंकरण समारोह

कार्यालय संवाददाता-मंडी
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी द्वारा अलंकरण समारोह और स्पिक मैके का आयोजन प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में कांगणी धार स्थित संस्कृति सदन के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मधुसूदन शर्मा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सेंट्रेल रेंज मंडी ने शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आजादी के बाद भारत की प्रथम मुस्लिम सूफी कलाम की कथक नृत्यांगना रानी खानम और उसकी मंडली रहीं, जिनके कथक नृत्य ने सभी विद्यार्थियों का मन मोह लिया। साथ ही हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कथक स्नातकोत्तर दिनेश गुप्ता की कथक प्रस्तुति भी इस कार्यक्रम का बेजोड़ आकर्षण बनी। विद्यार्थियों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत सहित हिमाचली नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष सीनियर विंग में हैड प्रीफेक्ट गल्र्स मनन गुप्ता और हैड प्रीफेक्ट ब्वायज सक्षम मारवाह तथा जूनियर विंग में अनुषी शर्मा और अमितेश भंडारी को अलंकरण से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त डिसिप्लिन क्लब के लिए सीनियर विंग से अन्विता गुलेरिया और रौनक शर्मा का कैप्टन के लिए चयन किया गया।

स्पोर्ट क्लब के लिए दिवेनी अरोड़ा व उत्कर्ष को, लिटरेरी क्लब के लिए जानवी तथा मालविका, वॉल मैगजीन के लिए शिवांशी व नितेश, इलेक्ट्रोरल क्लब के लिए साहिल तथा जदिन को कैप्टन चुनकर अलंकृत किया गया। एस्थेटिक क्लब के लिए सीनियर विंग से तितिक्षा और बारिधि तथा जूनियर विंग से मात्रिका व अवनी शर्मा, योगा क्लब के लिए सीनियर विंग से एंजल व सिमरन तथा जूनियर विंग से शौर्यन व शौरादित्य, हाईजीन क्लब के लिए सीनियर विंग से राधिका और पार्थ, काउंसिलिंग क्लब के लिए सीनियर विंग से नायशा और अभिनव, कम्युनिटी क्लब के लिए सीनियर विंग से वैष्णवी व साहित्य तथा जूनियर विंग से मान्या सैणी व संबित गोयल, एकेडमिक क्लब के लिए सीनियर विंग से रितिका व मान सिंह तथा जूनियर विंग से स्वधा शर्मा व देवल टंडन, हेरिटेज क्लब के लिए सीनियर विंग से ब्रह्मप्रीत व एस रंजन, विजुवल आर्ट क्लब के लिए जूनियर विंग से प्राची व पवित्रा, ईको क्लब के लिए सीनियर विंग से ओजस्वी व दक्ष तथा जूनियर विंग से युविका व अंश सूद आदि विद्यार्थियों को कैप्टन व वाइस कैप्टन के रूप में चयन किया गया और इन सभी विद्यार्थियों को अलंकृत किया गया। इसके अतिरिक्त सीनियर व जूनियर दोनों विंग्स से हाउस कैप्टन तथा वाइस कैप्टन को भी इस अलंकरण समारोह में अलंकृत किया गया। इसमें गांधी हाउस के लिए सीनियर विंग से सामग्री व खुशबू तथा जूनियर विंग से आरुषी पटियाल व अवंतिका, नेहरू हाउस के लिए सीनियर विंग से मानवी व धारवी तथा जूनियर विंग से स्नेहा व सुजन्या, टैगोर हाउस के लिए सीनियर विंग से आरूषी व तेजल तथा जूनियर विंग से राघव गुलेरिया व जहान्वी शर्मा, तिलक हाउस के लिए सीनियर विंग से लव्या व सक्षम तथा जूनियर विंग से रिधिमा शर्मा व हितार्थ को कैप्टर व वाइस कैप्टन हेतु चयनित कर अलंकृत किया गया। अलंकरण समारोह के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा हिमाचल फॉक, दिनेश गुप्ता द्वारा कथक प्रस्तुति और रानी खानम की सूफी कलाम में कथक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही। विशेषकर मुख्यातिथि मधुसूदन शर्मा स्पिक मैके मंडली से रानी खानम जी का धन्यवाद किया। इस विशेष अवसर पर मंच का संचालन नेहा मल्होत्रा के द्वारा किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App