सुंदरनगर अस्पताल की डाक्टर  नर्स व सिक्योरिटी गार्ड क्वारंटाइन

By: Jul 31st, 2020 12:20 am

सुंदरनगर – गुरुवार को सुंदरनगर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 31 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा महादेव क्षेत्र में जो एक दंपति कोरोना पॉजिटिव आया है। इस सिलसिले में गुरुवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर से भी मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति स्टाफ नर्स सहित सिक्योरिटी गार्ड को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा 38 लोगों की रिपोर्ट सुंदरनगर में नेगेटिव आई है। जो कि सुंदरनगर के सलाह और भोजपुर वार्ड से ली गई थी। ये लोग भोजपुर के डाक्टर और सलाह वार्ड से 74 वर्षीय बुजुर्ग के प्राइमरी कांटैक्ट में आए थे। इसी कड़ी के तहत भोजपुर के डाक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके बच्चे और उसके भाई के बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। ये सैंपल सिविल अस्पताल में स्टाफ  सहित आठ लोगों के लिए गए हैं। अभी तक 52 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। पिछले दिनों से अस्पताल प्रबंधन ने 90 के तकरीबन लोगों के सैंपल उठाए थे, जिनमें से 38 लोगों के ही सैंपल अभी तक नेगेटिव आए हैं। सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. चमन सिंह ठाकुर ने मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, स्टाफ  नर्स व सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य आठ लोगों के होम क्वारंटाइन होने की पुष्टि की है, जबकि बीएमओ डा. अविनाश ने कहा कि कांगू में 24, हमसफर होटल में चार और दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक में सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक मोबाइल के माध्यम से सुंदरनगर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 707 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और इस टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलेली  की प्रभारी डा. आकांक्षा चंदेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुराहल के प्रभारी डॉ आदित्य और हेल्थ सुपरवाइजर विजय गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App