2 नवंबर यानी रिकार्ड का दिन, 10 साल पहले रोहित ने उधेड़ दी थी बखियां
फोटो: इंस्टाग्राम
भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को होने वाला मैच बेहद खास है
विश्व कप में भारत की नजर जहां सातवीं जीत पर है, वहीं रोहित शर्मा के लिए भी यह मैच ऐतिहासिक होगा
रोहित ने दस साल पहले आज ही के दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला दोहरा शतक जड़ा था
209 रन की पारी में रोहित ने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे
इसके बाद हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को 264 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
श्रीलंका के खिलाफ बात यहीं नहीं रुकी, 2017 में रोहित ने नाबाद 208 रन ठोंके थे
यानी कि श्रीलंका के खिलाफ उनका रिकार्ड जबरदस्त है। ऐसे में फैंस एक बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं