हार्दिक पांड्या के लिए खतरे की घंटी, टीम इंडिया को मिल गया विकल्प
फोटो: इंस्टाग्राम
टी-20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है
शिवम दुबे इन दिनों छाए हुए हैं, अफगानिस्तान से जारी सीरिज में दुबे की परफॉर्मेंस लाजवाब है
पहले मैच में फिफ्टी लगाने वाले शिवम दुबे की हिट परफार्मेंस दूसरे मैच में भी जारी रही
शिवम ने दूसेर टी-20 मैच में बढिय़ा बल्लेबाजी के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की
शिवम ने नाबाद 63 रन बनाने के साथ अफगानिस्तान का एक विकेट भी चटकाया
खास यह रहा कि शिवम दुबे ने तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाए और युवराज सिंह की याद दिला दी
अब क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है कि शिवम दुबे की आलराउंड परफार्मेंस कहीं हार्दिक पांड्या पर भारी न पड़ जाए
चूंकि पांड्या अभी इंजरी से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में शिवम दुबे उनका बढिय़ा विकल्प माने जा रहे हैं