अनुष्का सेन ने रच दिया इतिहास

फोटो: इंस्टाग्राम

अभिनेत्री अनुष्का सेन ने इतिहास रच दिया है

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में परफॉर्म करने वाली वह पहली भारतीय कलाकार बन गई हैं

अनुष्का सेन न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर में स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया है

यही नहीं, अनुष्का ने एसडीजी के लिए यूनाइटेड नेशन के यंग लीडर एवाई यंग के साथ हाथ मिलाते हुए वेस्ट में एक सिंगर के रूप में भी अपना डेब्यू कर दिया है

ग्रैमी अवॉर्ड विनर केन लुईस द्वारा बनाया गया सॉन्ग ग्रेजुएशन अनुष्का के शिक्षा के लिए मजबूत समर्थन को दिखाता है

टाइम्स स्क्वायर में यह इवेंट क्लाइमेट ग्रुप द्वारा आयोजित क्लाइमेट वीक का हिस्सा था

यह खास पल अनुष्का के करियर में एक बड़ा कदम है और दुनिया को उनके टेलेंट को दिखाता है

लाइव बैंड के साथ परफॉर्म करते हुए, उन्होंने अपनी आवाज से बहुत ही कॉन्फिडेंट के साथ इंटरनेशनल स्टेज पर इंडिया को गर्व के साथ रिप्रेजेंट किया

अनुष्का ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूँ कि मुझे टाइम्स स्क्वायर पर परफॉर्म करने वाली पहली इंडियन बनने का मौका मिला

अनुष्का ने कहा यह नई शुरुआत है। मैं उत्सुक हू कि म्यूजिक के इस नए सफर में क्या एक्सप्लोर और अनुभव करूंगी