टूट गए लाखों लड़कियों के अरमान, शादी करने जा रहे हैं अरमान मलिक

फोटो: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड को कमाल के गाने देने वाले गायक अरमान मलिक शादी करने जा रहे हैं

अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ सगाई कर ली है

अरमान पिछले कई सालों से आशना श्रॉफ को डेट कर रहे थे

आशना एक फेमस यूट्यूबर, ब्लॉगर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं

आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है। वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग्स बनाती हैं

कहा जा रहा है कि आशना अरमान मलिक से दो साल बड़ी हैं

अरमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की हैं

पहली तस्वीर में वह आशना को रिंग पहना रहे हैं 

दूसरी फोटो में अरमान उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं

तीसरी तस्वीर में वह आशना के माथे पर किस करते दिख रहे हैं