फिर आ रहा है बालीवुड का हैंडसम हीरो, तैयार हो जाएं फैंस
फोटो: फरदीन खान इंस्टाग्राम
डैशिंग एक्टर फरदीन खान को कौन नहीं जानता। बालीवुड में वह हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं
फरदीन खान ने खुशी, नो एंट्री, हे बेबी और फिदा जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया है
वह आखिरी बार वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आए थे
अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बालीवुड का यह हैंडमस हीरो कमबैक करने जा रहा है
दिलचस्प यह है कि फरदीन ने अच्छी खासी बॉडी बना ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बाइसेप्स दिखाते हुए तस्वीर शेयर की है
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में उन्हें समर्थन देने और उन पर प्यार बरसाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है
फरदीन ने पोस्ट में लिखा है कि मेरी हालिया पोस्ट पर जबरदस्त समर्थन और पॉजिटिविटी दिखाने के लिए आप सभी को धन्यवाद