करिश्माई चेजिंग मास्टर, एक ही दिन में विराट कोहली ने बना डाले 3 रिकार्ड

फोटो सोर्स: क्रिकइन्फो, इंस्टाग्राम

चेजिंग मास्टर विराट कोहली ने एक ही दिन में 3 रिकार्ड बना डाले हैं

19 अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा

मैच में विराट ने नाबाद 103 रन की पारी खेली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,000 रन पूरे किए

विराट ने टेस्ट मैच में 8676 रन, वनडे में 13342 और टी-20 फार्मेट में 4008 रन बनाए हैं

ऐसा कारनामा करने वाले विराट कोहली विश्व के चौथे बैटर बन गए हैं

इससे पहले यह कारनाम सचिन तेंदुलकर 34357 रन, कुमार संगाक्कारा 28016 और रिक्की पोंटिंग 27483 रन बना कर चुके हैं

क्रिकेट विश्व कप में रन चेज करते हुए विराट कोहली ने पहली बार शतक जमाया है

बांग्लादेश के खिलाफ 5 शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं

फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली इसी विश्व कप में अपने 50 शतक पूरे कर लेंगे