साजिश या कुछ और, सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के पीछे कौन?

फोटो: इंस्टाग्राम

मशहूर बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है

मुंबई के बांद्रा स्थित बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर यह हमला हुआ। सैफ यहां परिवार के साथ रहते हैं

दरअसल, उनके घर में चोर आ घुस आया था और उसी से हाथापाई के बीच सैफ पर सात बार चाकू से वार हुआ

हमले में सैफ घायल हो गए। उनकी तीन सर्जरी हुई हैं और गर्दन और पीठ पर चोटें आई हैं

अब तक जो जांच हुई है, उसमें पता चला है कि सीसीटीवी में कोई भी घर के अंदर नहीं घुसा है

सवाल यह उठ रहा है कि अगर अंदर कोई नहीं गया, तो क्या चोर पहले से ही घर में था? क्या यह साजिश का हिस्सा है

हमले में सैफ की मेड भी घायल हुई हैं। पुलिस घर के पूरे स्टाफ से पूछताछ कर रही है

हमले के पीछे कोई साजिश नजर आ रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं