भरी गर्मी में आ गई बाढ़, देखिए हिमाचल में तबाही का मंजर
दिव्य हिमाचल
न बरसात, न सर्दी, फिर भी हिमाचल में बाढ़ आ गई है
बाढ़ भी ऐसी कि हर जगह तबाही का मंजर दिख रहा है
यह है हिमाचल के कांगड़ा जिला का पहाड़ी क्षेत्र मुल्थान, जहां भयंकर तबाही हुई है
मुल्थान में एक पावर प्रोजेक्ट की पेन स्ट्रोक लाइन फटने से बाढ़ आई
पानी इतना था कि खेत बह गए, मकान सिल्ट से भर गए
हालात यह रहे कि दुकानों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया, जबकि रास्तों का नामोनिशान मिट गया
ग्रामीणों ने पावर प्रोजेक्ट और प्रशासन से नुकसान की भरपाई मांगी है