मस्ती, मजा और धर्मशाला की खूबसूरती... दिल में बस गई खेल नगरी

दिव्य हिमाचल

क्रिकेट विश्व कप ने हिमाचल को नई पहचान दिला दी है

एचपीसीए स्टेडियम के अलावा धर्मशाला के बाकी खूबसूरत स्थल भी विश्व भर में छा गए हैं

न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका के खिलाडिय़ों ने ट्रैकिंग प्वाइंट त्रियूंड को नई पहचान दिलाई है

कई खिलाडिय़ों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मशाला की पहाडिय़ों को शेयर किया है

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने भी धर्मशाला में खूब मस्ती की है

खनियारा स्थित अघंजर महादेव के पास मनूणी खड्ड के ठंडे पानी में राहुल द्रविड़, केएल राहुल और विक्रम राठौड़ ने डुबकी लगाई

केएल राहुल ने तो बाकायदा अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है

वल्र्ड कप के बहाने अब धर्मशाला के पर्यटन में और निखार आने की उम्मीद है