दूसरी इनिंग में लाजवाब हैं गिल, जीत लेते हैं दिल, देखिए रिकार्ड...
फोटो: इंस्टाग्राम/सोशल मीडिया
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज इंडिया ने अपने नाम कर ली है
इस जीत में बल्लेबाज शुभमन गिल की काफी चर्चा हो रही है
गिल ने मैच की दूसरी इनिंग में संयम से खेलते हुए नाबाद 52 रन बनाए
इसी के साथ दूसरी पारी में गिल बढिय़ा पारी खेलने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं
तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले गिल ने छह टेस्ट फिफ्टी में से तीन दूसरी इनिंग में जड़ी हैं
गिल ने 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 और फिर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन जड़े थे
इसके बाद इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 104 और फिर राजकोट में 91 रन की पारी खेली
अब चौथे टेस्ट में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली है
सीरीज का अंतिम मैच सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। ऐसे में गिल से बड़ी उम्मीदें हैं