बर्फबारी से खिल उठा हिमाचल, चमक उठे पर्यटक स्थल, तो फिर चले आइए...
दिव्य हिमाचल
हिम के आंचल में बसा हिमाचल इन दिनों बारिश-बर्फबारी के लिए तरस रहा है
बारिश न होने से नदियों का जलस्तर कम हो गया है। सतलुज में पानी की कमी से बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है
इसी बीच बुधवार की शाम राहत का पैगाम लेकर आई और पहाड़ बर्फ से नहा उठे
मौसम विभाग ने भी चोटियों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था, जो कि सही साबित हुआ
धर्मशाला, भरमौर, केलांग, सोलंग घाटी, मनाली, नारकंडा, पूह, सिस्सू, स्पीति, काजा में हिमपात हुआ है
इसके अलावा अप्पर शिमला में भी बर्फ की चादर बिछ गई है और सेब के बागीचे सफेद हो गए हैं
बर्फबारी से झरनों का पानी भी जम गया है, जिसके चलते ठंड काफी बढ़ गई है
सिस्सू जलप्रपात और झील पर बर्फ की चार फुट मोटी परत जम गई है
पहाड़ों पर बर्फबारी की खबर सुन सैलानियों का जमावड़ा लग गया है और खूब मस्ती की जा रही है