हिमाचल में इस बार मौसम के अलहदा रंग देखने को मिल रहे हैं

सोर्स: दिव्य हिमाचल

जहां एक और दूसरे राज्य गर्मी से बेहाल हैं, वहीं हिमाचल में बर्फ पड़ रही है

लाहुल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर में जमकर बर्फबारी हो रही है

जनजतीय जिला किन्नौर में बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है

पर्यटन स्थल छितकुल, असरंग, नेसंग, हांगो, चूलिंग, नाको, चांगो आदि क्षेत्र बर्फ से ढके हैं

बारिश-बर्फबारी के साथ मई महीने में शीत हवाएं चल रही हैं

छितकुल, आसरंग, रोपा  आदि क्षेत्रों में तो 6 इंच के करीब बर्फ दर्ज की जा चुकी है

फूलों से लदे सेब के पेड़ों को बर्फ ने ढक दिया है

सेब फ्लावरिंग के दौरान फूलो पर बर्फ उडऩे से सेटिंग पर प्रभाव  पड़ता है

वर्ष 2021 में भी अप्रैल में जिला में बर्फबारी हुई थी, लेकिन इस बार तो मई में फाहे गिर रहे हैं