बाकियों से कैसे अलग है हिमाचल का बजट, जानें एक नजर में...
Credit:Divya himachal
हिमाचल के मुख्यमंत्री ने इस बार 58444 करोड़ के बजट पेश किया है, जिसमें सबका ख्याल रखा गया
सीएम सुक्खू ने अढ़ाई घंटे तक बजट भाषण पढ़ा, जिसमें कई घोषणाएं की गईं
मुख्यमंत्री सुख-शिक्षा योजना में विधवाओं के 27 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी
दूध का न्यूनतम मूल्य तय हुआ है। गाय के दूध पर 45 और भैंस के दूध पर 55 रुपए एमएसपी रखा है
बजट में मानदेय, दिहाड़ी, पुलिस, खिलाड़ी डाइट पुरस्कार में अप्रत्याशित बढ़ोतरी का जिक्र है
कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए देने का ऐलान है। साथ ही दो बार एलटीसी की सुविधा दी गई है
एक पहलू यह भी है कि 58,444 करोड़ के बजट में 10,784 करोड़ का राजकोषीय घाटा रहेगा
बजट के साथ ही हिमाचल पर कुल कर्ज भी 87000 करोड़ हो गया है
एक ओर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में प्राण फूंकने के प्रयास हैं, तो दूसरी ओर समाज के सबसे जरूरतमंद तबकों के लिए अनेक प्रावधान हैं