मैं तुम्हें काम दूंगा, पर मेरे साथ सोना पड़ेगा
सोर्स—सोशल मीडिया
फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री में न्यू कमर्स को काम मिलना आसान नहीं होता है
कॉस्टिंग काउच का इस इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा है। कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें कम्प्रोमाइज करना पड़ा है
23 साल की एक्ट्रेस कशिका कपूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसके बारे में कशिका ने खुद बताया था
कशिका ने कहा कि वह लगातार ऑडिशन दे रही थीं, लेकिन काम नहीं मिल रहा था
कशिका ने कहा कि डायरेक्टर ने मुझे कई बार फोन किया और कहा कि मैं तुम्हें काम दूंगा, पर मेरे साथ सोना होगा
हर बार बात कॉस्टिंग काउच पर अड़ जाती थी, पर मैंने अपने ज़मीर को नहीं मारा और मना कर दिया
बता दें कि कशिका ने ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, जो कि साल 2024 में आई थी