सर्दियों में घूमना है, तो इससे बेहतर कोई और जगह नहीं

दिव्य हिमाचल

हिमाचल में सीजन का पहला हिमपात हो गया है। शिमला-मनाली सहित तमाम पर्यटक स्थल सफेद हो गए हैं

अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं, तो हिमाचल चले आइए

ताजा बर्फबारी बोरियत को कम कर आपको तरोताजा कर देगी

बर्फ से घिरे पहाड़ और चारों ओर बिखरी चांदी आपके वेकेशन को चार चांद लगा देगी

बर्फ की चाह में हिमाचल पहुंच सैलानियों का संडे इस बार बेहद खास हो गया

जैसे ही बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी बाहर आ गए

हालांकि दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं, लेकिन बर्फ मेें खेलने का मजा कुछ अलग ही है