पाकिस्तान की राह पर चला भारत, बना लिया ऐसा रिकार्ड...
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3 जनवरी का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए ताउम्र याद रहेगा
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिर गए
बड़ी बात यह है कि पहले ही दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग भी शुरू हो गई
मैच में भारत के छह बैटर्ज एक भी रन नहीं बना सके। यानी 0 पर आउट हो गए
किसी भी मैच में छह खिलाडिय़ों का 0 पर आउट होना कोई पहला वाकया नहीं है
इससे पहले 1980 में पाकिस्तान भी ऐसा कर चुका है। जब वेस्टइंडीज ने उसके 6 खिलाड़ी 0 पर आउट कर दिए थे
खास यह है कि भारत भी 1996 में साउथ अफ्रीका के छह खिलाडिय़ों को 0 पर आउट कर चुका है
2002 में बांग्लादेश, 2014 में भारत, 2018 में पाकिस्तान और 2022 में फिर बांग्लादेश यह रिकार्ड बना चुका है