चौक्के की जगह छक्का लगा बैठे केएल राहुल, और हो गया खेला...
फोटो सोर्स: क्रिकइन्फो
चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ विश्व कप का मैच बेहद रोमांचक रहा
लो स्कोर वाले इस मैच में भारत को 2 रन पर तीन झटके मिले
फिर विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत भारत मैच जीत गया
12 के निजी स्कोर पर मिचेल मार्श ने विराट का कैच छोड़ दिया, जिसके लिए वह खूब ट्रोल हो रहे हैं
खैर, मैच में सबसे बड़ा रोमांच तब दिखा, जब केएल राहुल ने विनिंग शॉट खेला
हालांकि राहुल ने सिक्सर लगाकर मैच जिताया, लेकिन वह खुश नहीं दिखे
जब राहुल 91 पर खेल रहे थे, तो उन्होंने सोचा कि एक चौका लगाने के बाद सिक्सर लगाऊंगा
राहुल ने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं और चौक्के की जगह वह छक्का लगा बैठे, जिससे भारत का स्कोर 201 हो गया
मैच के बाद राहुल ने कहा कि मैंने चौका लगाने की सोची थी, लेकिन शॉट अच्छा था। मुझे इसका कोई रंज नहीं है। शतक बाद में भी बन सकता है