दुनिया को नई मिस यूनिवर्स मिल गई है, इस बार यह खिताब अमरीका के हिस्से आया है

सोर्स: इंस्टाग्राम

71वां मिस यूनिवर्स खिताब अमरीका की आर बॉनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया 

पिछली बार की विजेता भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया 

यह पेजेंट अमरीका के न्यू ऑर्लियंस शहर में हुआ।

प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं 25 साल की दिविता राय टॉप-5 में नहीं पहुंच सकीं

वह इवनिंग गाउन राउंड में बाहर हो गईं। इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया

हालांकि भारत की दिविता रॉय टॉप-16 तक पहुंच गई थीं, लेकिन आगे नहीं बढ़ सकीं

कर्नाटक की रहने वाली 25 साल की दिविता राय पेशे से मॉडल हैं। आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है और मुंबई में रहती हैं