बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी राय किसी परिचय की मोहताज नहीं है

अपने ग्लैमरस और स्टनिंग लुक से वह युवाओं के दिलों पर राज़ करती हैं

वह अब गायिका ज़हरा एस खान के गाना फकीरन में नजर आएंगी

टी सीरीज़ बैनर का यह नया ट्रैक फकीरन 30 नवंबर को रिलीज़ होने जा रहा है

मौनी रॉय का कहना है कि ज़हरा खान की आवाज़ में एक नयापन और यूनिक टेक्सचर है

जब मुझे पता चला कि मैं इस गाने का हिस्सा बनने जा रही हूं तो मैं बहुत उत्साहित थी