न बारिश, न बर्फबारी, फिर भी 12 मिनट के लिए रोकना पड़ा मैच
दिव्य हिमाचल
एचीपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच यादगार रहा
भारत ने अपना विजयरथ जारी रखा और अपने पांचवें मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया
दिलचस्प यह रहा कि मैच बिना बारिश 12 मिनट के लिए रोकना पड़ा
वजह थी, धर्मशाला का ठंडा मौसम और मैदान को घेरती घनी धुंध
भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो धुंध इतनी घनी हो गई कि मैच को सात बजकर 37 मिनट पर ब्रेक लगा दी गई
उस वक्त क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल डटे हुए थे
पहले तो हर कोई धुंध को मॉस्किटो फॉग समझ रहा था, पर बाद में पता चला कि यह कुदरत का खेल है
धुंध कम होने के बाद मैच सात बजकर 49 मिनट पर फिर शुरू हुआ और भारत जीत गया