इस किले को अकबर भी लूट न पाया, महाभारत में भी है जिक्र
हिमाचल में एक ऐसा किला है, जिसकी खूबसूरती आज भी बरकरार है
हम बात कर रहे हैं कांगड़ा फोर्ट की, जिसे नगरकोट के नाम से भी जाना जाता है
अपार दौलत और जवाहरात होने के कारण इस किले को लूटने के लिए कई लुटेरे और राजा आए
हालांकि गजनी के शसक महमूद गजनवी ने भी इसे लूटा, पर वह सारी दौलत तक नहीं पहुंच पाया
यहां हीरे औ जवाहरात के 21 कुएं हैं, जिसमें से आठ को महमूद गजनी ने लूटा है। मुहम्मद कासिम की तहरीक-ए-फरिश्ता में इसका जिक्र है
अपार दौलत के कारण मुगल शासक अकबर की भी इस पर नजर रही, लेकिन वह इसे लूटने में नाकाम रहा
यह किला पुराना कांगड़ा में है, जिसे कटोच वंश के शासक सुशर्मा चंद्र ने बनवाया था
यह किला (त्रिगर्त सम्राज्य) मुगल शासक जहांगीर के भी कब्जे में रहा, जिसे बाद में महाराजा संसार चंद ने छुड़ा लिया