जड़ें भारतीय और भारत में ही पहला शतक, सचिन तेंदुलकर हैं इनके आदर्श

फोटो सोर्स: क्रिकइन्फो

इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र सचिन को अपना आदर्श मानते हैं

रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रन की पारी खेली और इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

रचिन की जड़ें भारत से हैं, बेंगलुरु में उनके दादा-दादी रहते हैं

वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं, जबकि लारा और संगाकार भी उन्हें पसंद हैं

रचिन का नाम माता-पिता ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा है

रचिन ने एक दिवसीय मैच में पहला शतक लगाया है और वह भी विश्व कप के पहले ही मैच में

रचिन ने कहा कि हालांकि उनका परिवार भारत से है, लेकिन वह खुद को कीवी के रूप में देखते हैं

रचिन कहते हैं कि मेरा परिवार भारत से है। मुझे अपनी जड़ों और अपनी जातीयता पर बहुत गर्व है