न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जडऩे वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर आज होने वाले दूसरे मैच में भी भारत की बड़ी उम्मीदें हैं

सोर्स: क्रिकइन्फो

पिछले मैच में गिल ने सिर्फ 149 गेंदों पर 208 रन बनाए थे। इस मैच में गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया

शुभमन गिल ने पारी के दौरान तीन वल्र्ड रिकार्ड अपने नाम किए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी का एक रिकार्ड तोड़ा

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं

ओवरऑल 8 बल्लेबाजों ने मिलकर 10 डबल सेंचुरी जमाई हैं

भमन गिल यह कारनामा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 साल, 132 दिन की उम्र में दोहरा शतक जमाया

खास बात यह है कि शुभमन ने 49वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की

गिल ने इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं

मैच में गिल प्लेयर ऑफ दि मैच चुने गए। क्या आप जानते हैं कि शुभमन गिल ने टेस्ट डेब्यू सिक्सर किंग युवराज सिंह के बैट से किया था