इस बार बेशक व्हाइट क्रिसमस न हुआ हो, लेकिन न्यू ईयर बिना बर्फ के नहीं जाएगा

फोटो: दिव्य हिमाचल

हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर ताजा हिमपात से नजारा बदल गया है

शिमला, किन्नौर, मनाली, रोहतांग, डलहौजी और धर्मशाला की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है

अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बर्फबारी के चलते कई वाहन जाम में फंस गए हैं

शीत मरुस्थल लाहुल में लंबे इंतजार के बाद बर्फ की चादर बिछ गई है, लेकिन दिक्कतें भी बढ़ गई हैं

किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है

धर्मशाला के धौलाधार संग त्रियूंड, ठठारना में जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानों में बूंदाबांदी हुई है