सौरव गांगुली की गुगली ने बंद कर दी शोएब अख्तर की बोलती
सोर्स: इंस्टाग्राम
क्रिकेट के मैदान से लेकर एलओसी तक भारत-पाकिस्तान में जब जंग होती है, तो दुनिया दिल थाम लेती है
इस बार न तो मैदान और न ही बॉर्डर पर जंग की बात है। आइए जानते हैं माजरा क्या है
बड़बोलेपन के लिए मशहूर पाक के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर की बोलती दादा ने बंद कर दी है
दरअसल, शोएब ने कहा कि विराट कोहली को बाकी फार्मेट छोड़ टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए
शोएब ने कहा कि कोहली को टी20 और वनडे से संन्यास ले लेना चाहिए
इस पर हमारे दादा यानी सौरव गांगुली कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने भी शोएब को करारा जवाब दे दिया
सौरव ने कहा कि विराट कोहली बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें जो दिल करे वही फॉर्मेट खेलना चाहिए
खैर जो भी हो, दादा ने विराट कोहली का समर्थन कर शोएब को सटीक जवाब दे दिया है