2023 में इन खिलाडिय़ों ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, भारत से कौन?
फोटो: इंस्टाग्राम
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किंग कोहली का है
कोहली के बल्ले से 2023 में कुल 8 शतक निकले। विराट ने 35 मुकाबलों में यह मुकाम हासिल किया
विराट कोहली वल्र्ड कप के एक संस्करण में 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी बने
दूसरा नाम शुभमन गिल का है। गिल ने 48 मैचों में 7 शतक जड़ते हुए सबसे अधिक 2154 रन जोड़े
इसके अलावा शुभमन गिल के बल्ले से इस साल एक दोहरा शतक भी आया है
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। मिचेल ने इस साल 59 मैचों में 6 शतक लगाकर 1988 रन बनाए
चौथे नंबर पर डिकॉक, डेवोन कॉनबे और नजमूल हुसैन शांतो हैं। तीनों के बल्ले से 2023 में 5-5 शतक आए
रोहित शर्मा, टेंबा बावुमा, फखर जमां, डेविड मलान और एडन मारक्रम ने इस साल 4-4 शतक लगाए हैं