मिस हिमाचल-2024
19 साल की उम्र में
बड़ी कामयाबी
हिमाचल को साल 2024 की मिस हिमाचल मिल गई है
दिव्य हिमाचल के मेगा इंवेट मिस हिमाचल-2024 का ताज शिमला की वंशिका घास्टा के सिर सजा है
वंशिका ने ब्यूटी विद ब्रेन का कमाल दिखाते हुए यह ताज अपने नाम किया
शिमला की शैफाली राप्टा फस्र्ट रनरअप और प्रियंका ठाकुर ने सेकेंड रनरअप का खिताब जीता है
मिस हिमाचल का खिताब जीतने वाली वंशिका को रेनॉल्ट इंडिया की ओर से क्विड कार दी गई
दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप की ओर से एक लाख रुपए इनाम के रूप में विजेता प्रतिभागियों को दिए गए
मिस हिमाचल-2024 में मुख्य प्रायोजक अर्नी यूनिवर्सिटी, प्रायोजक डाबर आवंला हेयर ऑयल व सह प्रायोजक रेनॉल्ट इंडिया क्विड रहे
खिताब जीतने के बाद मिस हिमाचल वंशिका घास्टा मंच पर भावुक हो गईं और आंसू छलक आए
वंशिका घास्टा ने पिता को याद करते हुए कहा कि आज वह होते तो बहुत खुश होते
महज 19 साल की वंशिका बैचुलर इन इंटीरियर डिजाइन का अध्ययन कर रही हैं