युवाओं को जिस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है वह एक हफ्ता पहले ही शुरू हो चुका है

सोर्स: फ्रीपिक

हम बात कर रहे हैं फरवरी महीने की, जिसे प्रेमी जोड़े खुलकर मनाते हैं

हफ्ता भर चलने वाले इस उत्सव का हर दिन खास होता है और सातों दिन नए-नए इवेंट होते हैं

सात फरवरी को रोज़ डे मनाया जाता है और चाहने वालों गुलाब दिया जाता है

आठ फरवरी को प्रोपोज डे होता है, जिसमें युवा एक-दूसरे को प्रोपोज करते हैं

नौ फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है और चॉकलेट देकर खुशी मनाई जाती है

10 फरवरी को टेडी-डे होता है, जिसमें युवा अपने प्रेमी या प्रेमिका को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं

इसी तरह 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है

12 फरवरी को जादू की झपकी दी जाती है। यानी कि हग डे मनाया जाता है

13 फरवरी को किस डे के रूप में विख्यात है

अंत में 14 फरवरी को आता है वेलेनटाइन डे, जिसका प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है