10 साल बाद फिर भिड़ गए विराट और गौतम गंभीर

फोटो: क्रिकइन्फो

वैसे तो क्रिकेट को जेंटलमैन का खेल कहा जाता है, लेकिन विवादों का भी इससे गहरा नाता है

आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स में सोमवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला

मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर में तीखी बहस देखने को मिली

दरअसल लखनऊ की टीम आरसीबी से 18 रन से हार गई। झगड़ा मैच में ही शुरू हो गया था

मैच के दौरान जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनकी बहस विराट से हो गई

इसी बीच विराट लखनऊ के काइल मेयर्स से बात करने लगे, मगर गौतम गंभीर आए और मेयर्स को ले गए

थोड़ी देर बाद विराट और गौतम गंभीर में कहासुनी शुरू हो गई

बीच बचाव करने आए विजय दहिया और विराट कोहली में भी तीख बहस हो गई

लखनऊ ने सीजन के 15वें मैच में आरसीबी को उसी के घर बंगलूर में हराया था

तब जीत के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने आरसीबी के फैंस चुप रहने का इशारा किया था

अब इस बार जीत के बाद विराट कोहली ने अपने इशारे से गौतम गंभीर को जवाब दिया

मैच में विराट ने क्रुणाल पंड्या का कैच लपक कर स्टैंड्स की तरफ अपना सीना ठोंक फ्लाइंग किस दिया

यहीं से विवाद और कहासुनी का दौर शुरू हुआ, जिसने वर्ष 2013 के मैच की याद दिला दी