जाह्नवी कपूर ने यह क्या पहन लिया, आने लगे ऐसे कमेंट्स

फोटो: इंस्टाग्राम

जाह्नवी कपूर अकसर किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में रहती हैं

चाहे उनकी खूबसूरती के चर्चे हों या डे्रसिंग सेंस के, वह सुर्खियों में आ जाती हैं

इस बार चर्चा ड्रेस को लेकर हो रही है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की हैं

फोटो पर एक फैंस ने कमेंट किया है कि क्या उर्फी जावेद से मिलकर उसकी ड्रेसिंग सेंस कॉपी की है

एक लिखता है यह क्या किम कार्दशियां बन गईं

जाह्नवी कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में गई थीं, जिसमें उन्होंने सोने का लहंगा पहना था

शादी की रिसेप्शन में जाह्नवी ने हीरों से जड़ा हुआ ब्लॉउज पहना था, जिसके खूब चर्चे रहे

फोटो पर पिता बोनी कपूर ने कमेेंट में लिखा, हीरा, सोना-चांदी सब फीके हैं तेरे सामने