जब 12 घंटे पानी में रहकर मनीषा का रोम-रोम भीग गया

सोर्स : मनीषा कोइराला इंस्टाग्राम

मनीषा कोइराला इन दिनों वेबसीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में हैं

फिल्म में मनीषा ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जिसमें उन्होंने जान डाल दी है

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनीषा ने लिखा है कि कभी सोचा भी नहीं था कि कैंसर और 50 की उम्र होने के बाद मेरा जीवन दूसरे चरण में विकसित होगा

हीरामंडी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा है। 53 वर्षीय अभिनेत्री के रूप में, एक हाई-प्रोफाइल वेबसीरीज में अहम भूमिका मिली है

मनीषा का एक डायलॉग हर किसी की जुबान पर है, ‘हीरामंडी में अंग्रेजों का नहीं, मल्लिका जान का सिक्का चलता है’

हीरामंडी दि डायमंड बाजार की शूटिंग के दौरान मनीषा 12 घंटे गंदे पानी में रहीं

उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, फाउंटेन सीक्वेंस सबसे ज्यादा फिजिकल चैलेजिंग साबित हुआ। मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा

भले ही शूटिंग के अंत तक मैं थक चुकी थी, फिर भी मुझे अपने दिल में गहरी खुशी महसूस हुई। मेरे शरीर ने तनाव सह लिया और लचीला बना रहा