व्हाइट क्रिसमस सिर्फ यहां, लाजवाब है हिमाचल का यह शहर
दिव्य हिमाचल
अगर आप व्हाइट क्रिसमस मनाने की सोच रहे हैं, तो चले आइए हिमाचल
शिमला, किन्नौर, मनाली सहित हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है
सोमवार को जब पर्यटक होटलों से शिमला घूमने निकले, तो एकदम से हैरान रह गए
शिमला में पिछले तीन साल का रिकार्ड टूटा है, क्योंकि दिसंबर में तीन साल बाद बर्फ गिरी है
राजस्थान से पहुंचे युवाओं का कहना था कि यकीन नहीं हो रहा कि बर्फबारी हो रही है
दिल्ली से परिवार संग शिमला पहुंची महिला पर्यटक का कहना था कि वह पिछले कल ही यहां आई हैं और आज बर्फबारी का दीदार हो गया।
चंडीगढ़ से पहुंचे कपल्स का कहना था कि उनका बेटा रास्ते में भगवान से दुआ कर रहा था कि हिमपात हो जाए और भगवान ने बेटे की सुन ली
दिल्ली की युवतियों का कहना था कि यह उनका पहला एक्सपीरियंस है कि शिमला में लाइव बर्फबारी देखने को मिल रही है
युवतियों का कहना था कि वह व्हाइट क्रिसमस देखकर ही दिल्ली लौटेंगी
दिव्य हिमाचल