कौन हैं अनसूया सेन , जिसने जीत ली  सारी दुनिया

फोटो: अनसूया सेनगुप्ता इंस्टाग्राम

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिंदुस्तान की बल्ले-बल्ले हो गई है

एक और जहां भारतीय अभिनेत्रियां कान्स में जलवा बिखेर रही हैं, वहीं शॉर्ट फिल्मों को भी खूब प्रशंसा मिल रही है

फेस्टिवल में भारतीय फिल्म सनफ्लावर वर दि फस्र्ट वन्स टू नो ने बेहतरीन शॉट स्टोरी के लिए ला सिनेफ का पहला पुरस्कार जीता

अब हिंदी भाषा की फिल्म दि शेमलेस के लिए अनसूया सेन गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला है

यह अवार्ड जीतने वाली अनसूया सेन गुप्ता पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी हैं

कोलकाता की रहने वाली अनसूया प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। उन्होंने आर्टिस्ट यशदीप के साथ शादी की है

फिल्म दि शेमलेस की बात करें तो इसे बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने बनाया है

फिल्म दिल्ली की  दो सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित है। इनमें से एक पुलिस अफसर की हत्या कर 17 साल की वेश्या के प्यार में पड़ जाती है

फिल्म में अनसूइया सेन गुप्ता के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्टी हैं, जिनका रोल भी काफी अहम है