क्रिकेट की दुनिया में यह खूबसूरत चेहरा कौन, जो लाखों दिलों में बस गया
फोटो सोर्स: काव्या मारन इंस्टाग्राम
क्रिकेट की दुनिया में एक नया चेहरा खिलखिला रहा है, जिसे आपने आईपीएल निलामी में देखा होगा
यह खूबसूरत चेहरा कोई और नहीं, बल्कि काव्य मारन हैं
काव्य की सुंदरता और स्माइल के खूब चर्चे हो रहे हैं
काव्य आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं
खिलाडिय़ों की निलामी के दौरान आप ने भी उन्हें ऑक्शन टेबल पर बोली लगाते देखा होगा
काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 चेन्नई में हुआ है
30 साल की काव्या मारन सन ग्रुप और आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं
काव्या मारन के दादा एम. करुणानिधि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री थे
काव्या ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है