धनश्री के साथ यह नया शख्स कौन? वायरल हुई तस्वीर

फोटो: इंस्टाग्राम

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियंा बटोर रही हैं

जब से चहल और धनश्री के तलाक की खबरें सामने आई हैं, फैंस चहल के सपोर्ट में उतर आए हैं

चर्चा आम हो गई है कि अब इन दोनों कपल्स का रिश्ता टूटने वाला है

ऐसा इसलिए, क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है

अगर दोनों तलाक लेने वाले हैं, तो क्या धनश्री दूसरी शादी करने जा रही हैं

दरअसल, सोशल मीडिया पर धनश्री किसी ओर के साथ क्लोज देखी गई हैं

फोटो में धनश्री एक युवक के साथ चिपकी हुई हैं और बेहद खुश नजर आ रही हैं

अब इसका क्या राज है, यह तो धनश्री खुद बता सकती हैं कि आखिर वह है कौन

बता दें कि सोशल मीडिया में पहले धनश्री का नाम क्रिकेटर श्रेयस अयर से भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं था

खैर, धनश्री और चहल ने अभी तलाक पर कोई खुलासा नहीं किया है, पर सोशल मीडिया में यह खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है