रानी मुखर्जी को किसने सिखाया रोमांस, सालों बाद हुआ बड़ा खुलासा
फोटो सोर्स: रानी मुखर्जी इंस्टाग्राम
फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी को रोमांस करना किसने सिखाया, खुद रानी ने इस बारे में बताया है
रानी का कहना है कि शाहरुख खान ने उन्हें रोमांस सिखाया है और उनके जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता
फिल्म कुछ कुछ होता है को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं और रानी इसका जश्न मना रही हैं
रानी ने कहा जब शाहरुख कहते हैं कि युवाओं को रोमांस करने दो, तो मुझे नहीं लगता कि कोई उनके जैसा रोमांस कर सकता है
रानी ने 17 साल की उम्र में फिल्में करना शुरू कर दी थीं। उनकी एक बेटी है, जो दिसंबर में आठ साल की होने वाली है
रानी ने कहा कि मैं एक न्यूकमर थी, शाहरुख और काजोल पहले ही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ कर चुके थे
मैं बहुत घबराई हुई थी कि दर्शक यह स्वीकार नहीं करेंगे कि अंजलि के रहते राहुल को टीना से प्यार हो गया
यह सब करण जौहर की राइटिंग थी, जो उन्होंने लिखा और उसे साकार किया