तलाक की खबरों के बीच एश्वर्या राय बच्चन ने किन्हें मारा तमाचा!
फोटो: एश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम
अभिषेक और एश्वर्या राय बच्चन के रिश्तों पर चली अफवाहों का दौर खत्म हो गया है
दोनों के बीच तलाक की खबरें आ रही थीं, लेकिन एश्वर्या के कमेंट ने उन पर विराम लगा दिया है
कहा तो यह भी जा रहा था कि ऐश्वर्या अब बच्चन परिवार के साथ नहीं रह रही है, पर ऐसा नहीं है
अभिषेक के जन्मदिन पर एश्वर्या ने बेहद प्यारे कमेंट किए हैं, जिससे पता चलता है कि दोनों में सब सही है
एश्वर्या ने कमेंट किया है...wishing you Happy Birthday 🎊🌈with much happiness, love, calm
एश्वर्या के कमेंट पर एक फैंस ने लिखा है तलाक की अफवाह फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा
एक यूजर लिखता है ‘अच्छा किया आपने फोटो पोस्ट कर, अब कोई तलाक की बात नहीं करेगा