जब वी मेट से क्यों बाहर कीं भूमिका चावला, सालों बाद हुआ खुलासा
करीना और शाहिद की सुपरहिट मूवी जब वी मेट सभी को याद है
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था
क्या आपको पता है कि पहले फिल्म में बॉबी देओल और भूमिका चावला को कॉस्ट किया गया था
इसका खुलासा सालों बाद खुद भूमिका चावला ने किया है
भूमिका ने बताया कि जब वी मेट में पहले मुझे बॉबी देओल के अपोजिट कास्ट किया गया था
बाद में पता नहीं क्यों उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया
भूमिका ने बताया कि उस वक्त मुझे बुरा लगा था, जब मैंने पिल्म साइन की और नहीं हुई
मैं और बॉबी देओल इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे, तब इसका नाम ट्रेन रखा जाना था
बाद में मेरी और शाहिद कपूर की जोड़ी बनी। फिर आयशा टाकिया और लास्ट में करीना को साइन कर लिया
अब मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती। मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस भी साइन की थी, लेकिन नहीं बनी