तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ही आस्ट्रेलिया ने 76 रन का आसान लक्ष्य हासिल कर लिया

फोटो: क्रिकइन्फो

मैच में ऐसे कई कारण रहे, जिन्होंने भारत की हार की पटकथा लिखी

आस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नेथन लायन के आगे टीम इंडिया के दिग्गज पानी भरते नजर आए

लायन ने मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। भारत का कोई भी खिलाड़ी लायन की फिरकी नहीं समझ पाया

चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दें तो मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज फार्म में नहीं दिखा

कप्तान रोहित शर्मा से फैन्स को बेहद उम्मीदें थीं, लेकिन न तो रोहित का बल्ला चला और न ही कोहली और गिल का

ऑलराउंडर्स बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा सकते थे, लेकिन जडेजा, अश्विन और अक्षर पटेल बैटिंग में फिसड्डी साबित हुए

मैच में अंपायर के डिसीजन पर भी सवाल उठे हैं, लेकिन खेल में यह सब चलता रहता है

अब भारत का अगला मैच नौ मार्च को होना है। ऐसे में टीम इंडिया को आत्मविश्वास से लौटना होगा और सीरिज कब्जानी होगी