एंजलो मैथ्यूज के साथ ऐसा क्यों? क्या कहता है क्रिकेट का नियम, जानिए...

इस बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप कई नए रिकार्ड बना रहा है

ऐसा ही एक रिकार्ड बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए 38वें मैच में देखने को मिला

बल्लेबाजी करने आए श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज को अंपायर ने बिना गेंद खेल आउट करार दे दिया

दरअसल मैथ्यूज क्रीज पर देरी से पहुंचे, जिसके चलते उन्हें टाइम आउट कर दिया गया

क्रिकेट का नियम कहता है कि एक बैटर्ज को आउट होने के बाद अगले बैटर्ज को 3 मिनट में क्रीज पर पहुंचना पड़ता है

मैथ्यूज ने तर्क दिया कि वह हेलमेट की पट्टी को टाइट कर रहे थे, जिसके चलते देर हो गई, पर अंपायर ने एक न सुनी

इसी मैच में श्रीलंकाई कैप्टन कुसल मेंडिस और बांग्लादेश के गेंदबाज में तांजिम हसन शाकिब में आंखों ही आंखों में झगड़ा भी देखने को मिला