महीने के वे दिन महिलाओं के लिए काफी पीड़ादायक होते हैं, लेकिन किसी से कह नहीं सकतीं

फोटा: इंस्टाग्राम/फ्रीपिक

ज्यादा दिक्कत उनको आती है, जो स्टूडेंट, नौकरीपेशा या फिर बाहर काम के लिए जाती हैं

हम बात कर रहे हैं पीरियड्र्स की, जिस पर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है

दर्द के साथ पढऩा या काम करना बेहद कष्टदायक होता है और सभी महिलाएं उन दिनों छुट्टी कर आराम चाहती हैं

पीरियड्र्स पर अब बालीवुड अभिनेत्रियों ने भी खुलकर दर्द बयां किया है और अपने सुझाव रखे हैं

अभिनेत्री नुसरत जहां कहती हैं कि पीरियर्ड का दर्द असहनीय होता है। ऐसे मेें आराम के लिए छुट्टी होनी चाहिए

मिमि चक्रवर्ती के अनुसार पीरियर्ड में महिलाएं अगल ही रिएक्ट करती हैं, इसलिए घर पर आराम ही बेहतर विकल्प है

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के मुताबिक खुले में पैड ले जाना गलत नहीं है

तापसी कहती हैं कि काश! महावारी के दौरान छुट्टी लेना सामान्य होता

आलिया भट्ट का कहना है कि पुरुष और महिलाएं समान हैं, लेकिन एक जैसी नहीं

पीरियर्ड में वर्क बेहद कष्टदायक होता है। उन दिनों स्कूल या कालेज जाने में काफी मुश्किल होती है