अंबिका चौधरी हाथी पर सवार

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में सपा से राज्य विधान परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी शनिवार को बसपा में शामिल हो गए। बसपा अध्यक्ष मायावती ने उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए उनके पैतृक जिला बलिया के फेफना विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। अंबिका चौधरी मुलायम और शिवपाल के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को घोषित लिस्ट में उनका टिकट काट दिया था। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि अखिलेश के बढ़ते असर की वजह से शिवपाल खेमे के लोग अब नए ठिकानों की तलाश में लग गए हैं। बसपा में शामिल होने के बाद श्री चौधरी ने सपा के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सपा से इस्तीफा देने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कद्र नहीं रह गई है, उसमें कार्यकर्ताओं की क्या अहमियत होगी। उन्होंने कहा कि मैं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए बसपा में शामिल हुआ हूं।