अग्र विभूति स्मारक में 54 एसी रूम

गुजरात प्रदेश इकाई ने मेडिकल कालेज के मरीजों में बांटे 251 कंबल

पंचकूला — अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रोहा स्थित अग्र विभूति स्मारक के भवन में 54 एसी रूम बना दिए गए हैं। पंचकूला भवन की छत डाल दी गई है। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने दी। सम्मेलन की गुजरात प्रदेश इकाई ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज हास्पिटल अग्रोहा को इनडोर मरीजों के लिए 251 कंबल उपहार में दिए। इस दौरान कुलभूषण गोयल ने बताया कि 21,22 जनवरी को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अग्रोहा में हो रही है । बैठक में अग्र विभूति स्मारक में सात हजार स्केयर फुट में निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्यों पर चर्चा हुई। भवन के लिए पंचकूला से 15 लाख रुपए इकट्ठे हो चुके हैं। इस भवन पर करीब 50 लाख रुपए खर्च होंगे। लोगों को पंचकूला भवन के लिए काफी उत्साह मिल रहा है। कुलभूषण गोयल ने बताया छत डालने का काम पूरा हो गया, जबकि फिनिशिंग अब शुरू हो गया है। हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष कुलभूषण गोयल, प्रदेश महामंत्री सीबी गोयल, प्यारेलाल लाहौरिया, बृजभूषण जैन, पवन गर्ग, विनोद कुमार बंसल जिला अध्यक्ष फातियाबाद, सुमेर चंद गर्ग, बजरंगदास, आदि ने मेडिकल कालेज की ओर से डा.जनरल डीपी वत्स, सीईओ, डा. गोपाल सिंघल, डा.एनए पंडित, डा.शमशेर मलिक को उपहार स्वरूप भेट किए। इस अवसर पर सीबी गोयल, कुसुम गुप्ता, डा. नरेश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, रोशन लाल जिंदल, तेजपाल गुप्ता, विजय जिंदल, जीवन जिंदल, बाल कृष्ण बंसल, बाल कृष्ण सिंगला, दीनेश सिंगला, अशोक कुमार गर्ग, मोती लाल जिंदल, अशोक जिंदल व अमित जिंदल भी उपस्थित थे।