अनुराग फिर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

धर्मशाला में फैसला, अनिल शर्मा चुने उपाध्यक्ष  

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की कमान एक बार फिर से सर्वसम्मति से सांसद अनुराग ठाकुर को सौंपी गई है। प्रदेश के पंचायती राजमंत्री अनिल शर्मा को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव हुए। एसोसिएशन में राजेश भंडारी को महासचिव, अजय सूद को कोषाध्यक्ष, विधायक वीरेंद्र कंवर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डीडी ठाकुर को उपाध्यक्ष, रमेश चौहान और ईश्वर रोहाल को संयुक्त सचिव चुना गया है। एग्जीक्यूटिव मेंबर अजय राणा, टीपी चोपड़ा, जगदीश राव, राजकुमार, देवी दत्त, जगीर सिंह, सुशील भारद्वाज तथा दीपक शर्मा को चुना गया है। एसोसिएशन के चुनावों में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के आब्जर्वर मुखर्जी निरवान, एचपी स्पोर्ट्स काउंसिल के रत्न लाल ठाकुर, एनपी गुलेरिया तथा सूरत सिंह ठाकुर बतौर आब्जर्वर मौजूद रहे।