अब एक हफ्ते में ही करना होगा ज्वाइन

प्रदेश सरकार ने नए भर्ती उम्मीदवारों की जल्द तैनाती करने के लिए दिए निर्देश

धर्मशाला  —  नए भर्ती लोगों को सेवाएं ज्वाइन करने के लिए अब 35 दिन के बजाय एक सप्ताह ही मिल रहा है। सरकार ने सभी विज्ञापित पदों को तुरंत भरने के लिए जल्द नियुक्तियां करने के निर्देश दिए हैं। कालेज प्राध्यापकों की नियुक्तियों के मामले में जारी नियुक्ति पत्र देरी से मिलने के चलते अब कम समय का मामला सरकार पर भारी पड़ रहा है। खराब मौसम व तकनीकी कारणों से जब नियुक्ति पत्र ही निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रहे तो एक सप्ताह में ज्वाइनिंग  कैसे हो पाएगी, इस बात पर सवाल उठने लगे हैं। सेवाएं देने वाले व्यक्ति को आर्डर की कोपी मिलने के बाद मेडिकल करवाने के लिए शिमला जाना पड़ता है, साथ ही कांट्रैक्ट संबंधी एफेडेविट भी तैयार करना होता है। हिमाचल में नई नियुक्यों को तुरंत प्रभाव से लागू  करने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। पूर्व में जहां संबंधित लोगों को ज्वाइनिंग देने के लिए 35 दिनों का समय दिया जाता था, उसे अब एक सप्ताह कर दिया गया है। 10 जनवरी को जारी कालेज प्राध्यापकों के ज्वाइनिंग पत्र नेट पर 16 को डाले गए, जबकि संबंधित लोगों को यह पत्र निर्धारित समय के बाद मिल रहे हैं। ऐसे में ये लोग 17 तक ज्वाइन नहीं कर पाए। ज्वाइंनिंग से पहले शिमला के रिपन अस्पताल से मेडिकल करवाने व कांट्रैक्ट संबंधी प्रमाण पत्र भी तैयार करना अनिवार्य है। ऐसे में नई प्रक्रिया के तहत घटाए गए दिनों में ज्वाइन कर पाना मुश्किल बन गया है। हालांकि सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज करने को बेहतर प्रयास किया है। इसे प्रभावी करने के लिए संबंधित लोगों को फोन पर सूचित करने और तुरंत अपने ज्वाइनिंग पत्र प्राप्त करने बारे भी सूचित करना पड़ेगा, तभी यह प्लान सफल हो पाएगा। सरकार ने ज्वाइनिंग से पहले पुलिस वेरिफिकेशन सहित अन्य औपचारिकताओं को भी बाद में पूरा करने को कहा है। गत दिनों हुई बर्फबारी और तकनीकी कारणों से सिस्टम ऐसा प्रभावित हुआ कि व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा है। विज्ञापित पदों को भरने के लिए घटाई गई समय सीमा आने वाले दिनों में भी ऐसे ही प्रभावित करती है, या इसका कुछ लाभ मिल पाता है, यह आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।