अब स्वयंसिद्धम रोचक बनाएगा साइंस सबजेक्ट

नौवीं-दसवीं के छात्र ऑनलाइन हल करेंगे विज्ञान के सवाल

शिमला  —  सर्वशिक्षा अभियान छात्रों के लिए स्वयंसिद्धम पोर्टल में साइंस विषय को और अधिक रोचक ढंग से पढ़ाया जाएगा। इसके तहत जो पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, उसमें अलग-अलग स्टेज के लिए प्रश्न तैयार किए गए हैं। एक स्टेज पार होने पर ही छात्र अगली स्टेज के प्रश्नों तक पहुंच पाएगा। योजना के मुताबिक एस्पायर आईआईटी मेडिकल अकादमिक शिक्षा विभाग को नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथेमेटिकल और मेंटल एबिलिटी क ा स्टडी मैटीरियल और इनके प्रश्न-पत्र मुहैया करवाएगा। इसे विभाग पोर्टल पर अपलोड करेगा। इससे स्कूल स्तर पर ही बच्चे भविष्य में कंपीटीशिन के लिए तैयार हो सकेंगे।

सवाल हल करने के लिए पांच स्टेज

पोर्टल में जो प्रश्न होंगे वह गेम्स की तर्ज पर विकसित किए गए हैं। इसके लिए पांच स्टेज बनाई गई हैं। पहली स्टेज पर केवल एक ही प्रश्न पत्र हल करना होगा। इसके बाद टेक ऑफ स्टेज में दो पत्र प्रश्न होंगे। तीसरी स्टेज स्मार्ट स्टेज होगी। यह पहली दो स्टेज के प्रश्न हल करने के बाद ही अनलॉक होगी। स्मार्ट स्टेज में भी दो प्रश्न पत्र होंगे। इसे पार करने पर इंटेलिजेंट स्टेज अनलॉक होगी। इसमें तीन प्रश्न पत्र होंगे और इसमें साठ फीसदी अंक लेने पर ही यह स्टेज पार की जा सकेगी। इंटेलीजेंट स्टेज के बाद जीनियस स्टेज में 70 फीसदी अंक लेने के बाद छात्र को जीनियस टाइटल मिलेगा।